अल्मोड़ा में 3 नवम्बर से वन-वे व्यवस्था के समय में बदलाव

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। शीतकालीन मौसम को देखते हुए अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस ने नगर क्षेत्र की वन-वे व्यवस्था में आंशिक बदलाव किया है। यह नई व्यवस्था 3 नवम्बर से प्रभावी होगी। निर्धारित मार्गों पर अब वाहनों की आवाजाही तय समयानुसार सीमित रहेगी ताकि शहर में यातायात सुचारू और सुरक्षित बना रहे।

पुलिस के अनुसार—

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हरिद्वार में अब तक 90 हजार से अधिक विवाह पंजीकृत -लिव-इन के 22 आवेदन निरस्त

माल रोड पर अब प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी।
इस दौरान लक्ष्मेश्वर की ओर से शिखर दिशा में किसी भी चौपहिया वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

एल.आर. शाह रोड पर शिखर से एन.टी.डी. की ओर चौपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
यहां वन-वे व्यवस्था सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लागू की जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रजत जयंती समारोह का भव्य शुभारंभ – महिला दुग्ध उत्पादकों की सहभागिता से गूंजा दुग्ध संघ प्रांगण

लिंक रोड पर टैक्सी स्टैंड तिराहे से चौघानपाटा और करबला की दिशा में चौपहिया वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा।
इस मार्ग पर वन-वे व्यवस्था सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक प्रभावी रहेगी।

इसके अतिरिक्त लक्ष्मेश्वर तिराहे से शिखर दिशा में भी चौपहिया वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, जहां वही समय सीमा लागू रहेगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  वन दरोगा का शव विभागीय आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला

हालांकि, रविवार को माल रोड पर वन-वे व्यवस्था लागू नहीं रहेगी और वाहन सामान्य रूप से आवागमन कर सकेंगे।

ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित यातायात नियमों का पालन करें और शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग दें।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119