विद्यालय संचालन समय 8:45 से 3:15 किया जाना छात्र हित में उचित नहीं : पडियार

Ad
खबर शेयर करें


हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के शिक्षा महानिदेशक द्वारा जनपदों को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि पूरे प्रदेश में विद्यालय का पूरे वर्ष भर संचालन समय एक समान 8:45 प्रातः से 3:15 तक किया जाना है जिस हेतु अभिभावकों, शिक्षकों से सुझाव मांगे गए हैं।


उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल पूरे वर्ष भर विद्यालय संचालन समय 8:45 प्रातः से 3:15 तक का कडा विरोध करता है ,संगठन मांग करता है कि नैनीताल जिले की भौगोलिक स्थिति अन्य जनपदों से भिन्न है यहां जनपद का कुछ भाग मैदानी क्षेत्र है जहां गर्मियों में भीषण गर्मी पड़ती है दोपहर बाद बाहर निकालना अत्यंत कष्टकारी एवं किसी खतरे से खाली नहीं है ,वहीं दूसरी ओर पर्वतीय क्षेत्र है जहां पर सर्दियों में अत्यंत ठंड के साथ पाल एवं बर्फबारी होती है जिस कारण अत्यधिक ठंड होने के कारण प्रातः 8:45 में बच्चों का विद्यालय पहुंचना संभव नहीं हो पाता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो बच्चों के पिता ने नाबालिग किशोरी को अपना हवस का शिकार बनाया, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज


इसलिए इस समय में बच्चों को स्कूल में पहुंच पाना और पूरे दिन भर बच्चों को स्कूल में बने रहना बेहद कष्टकारी एवं छात्र हित में उचित नहीं है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अगले आदेश तक वक्फ में कोई नई नियुक्ति नहीं -सरकार को जवाब के लिए दी सुप्रीम कोर्ट ने दी सात दिन की मोहलत


उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल जनपद की विषम भौगोलिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त समय का विरोध करता है तथा मांग करता है कि पूर्व से जो समय विद्यालय संचालित होते आ रहे हैं इस समय को यथावत रखने के साथ ही ग्रीष्मकालीन अवकाशों वाले विद्यालयों से शीतकालीन वाले विद्यालय एक घंटा प्रतिदिन अधिक विद्यालय संचालन समय रखा गया है ,शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन विद्यालयों का संचालन समय भी एक समान किया जाए|


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119