चारधाम यात्रा : पहले दिन 1.45 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराए

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

देहरादून। चार धाम यात्रा के लिए पहले दिन 1.45 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराए। सबसे अधिक केदारनाथ धाम के लिए 47426 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराए। बदरीनाथ धाम के लिए 43471 पंजीकरण हुए। वेब पोर्टल से 142587 और मोबाइल एप के जरिए 2916 श्रद्धालुओं के पंजीकरण हुए।


केदारनाथ, बदरीनाथ के अलावा गंगोत्री धाम के लिए 27098 श्रद्धालुओं ने पहले दिन पंजीकरण कराए। यमुनोत्री धाम के लिए 26471 पंजीकरण हुए। हेमकुंड साहिब के लिए 1037 श्रद्धालुओं ने ही पंजीकरण कराया। पहले दिन गुरुवार शाम चार बजे तक 145503 हुए पंजीकरण से उम्मीद यही जताई जा रही है कि इस बार चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या का एक नया रिकॉर्ड बनेगा। पिछले साल सभी धामों में 48 लाख श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा भीमताल के छात्रों का वैश्विक कम्पनियों में लगातार बढ़ते हुये पैकेज में चयन


श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग ने जारी की सलाह
चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग ने सलाह जारी की है। साफ किया कि यात्रा से पूर्व आधार प्रमाणित पंजीकरण अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन में सही मोबाईल नम्बर दर्ज कराया जाए। धामों पर दर्शन को टोकन जरूर प्राप्त किए जाएं। यात्रा के दौरान अपने साथ पर्याप्त ऊनी कपड़े, छतरी, रेनकोट को जरूर रखा जाए। पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान सटीक स्वास्थ्य जानकारी प्रदान की जाए। वरिष्ठ नागरिक यात्रा से पहले अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं। दवाई लेने वाले श्रद्धालु प्रचुर मात्रा में अपने साथ दवाई का स्टॉक रखें। यात्रा मार्ग पर विभिन्न पड़ावों पर विश्राम करते हुए ही यात्रा पर आगे बढ़ें। ताकि जलवायु अनुकूल हो सके। अस्वस्थ महसूस करने पर आगे यात्रा को न करें। यात्रा मार्गों को साफ सुथरा रखने को गंदगी न फैलाई जाए। धामों को साफ रखने में सहयोग किया जाए। वाहनों की गति को नियंत्रित रखते हुए वाहनों को सही स्थानों पर ही पार्क किया जाए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सिलिंडर फटने से घर में लगी आग, हादसे में एक बच्चा झुलसा-कमरे में रखे थे नौ सिलिंडर


बिचौलियों से दूरी बनाते हुए ठगी से बचा जाए
पर्यटन विभाग ने हेलीकॉप्टर टिकट प्रदान करने का दावा करने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों से बचने की सलाह दी। कहा कि सिर्फ अधिकृत वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in से टिकट बुक किए जाएं। इसके साथ ही धामों पर दर्शन कराने का दावा करने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों से बचा जाए।
यहां करें पंजीकरण

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  स्वयंसेवी छात्राओं ने भद्रगढ़ी धाम में चलाया श्रमदान व स्वच्छता अभियान


वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण कराया जा सकेगा। इसके साथ ही मोबाइल touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा। हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in से बुक किए जा सकेंगे। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 0135-2559898 और 0135-2552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे।


धामों के कपाट खुलने की तारीख
यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल, केदारनाथ धाम के कपाट दो मई और बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे। श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे।

Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119