चेक बाउंस के आरोपी को छह माह का कारावास और 2.15 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। चेक बाउंस के एक मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय अपर सिविल जज आयशा फरहीन की अदालत ने दोषी को छह माह का कारावास और 2.15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह मामला वसुंधरा कालोनी तल्ली हल्द्वानी निवासी भुवन चंद्र शर्मा द्वारा दायर किया गया था।

भुवन चंद्र शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया था कि रामपुर रोड निवासी सुरेश भगत ने सितंबर 2020 में उनसे दो लाख रुपये उधार लिए थे, लेकिन आठ माह बीत जाने के बावजूद सुरेश ने पैसे वापस नहीं किए। इसके बाद जुलाई 2021 में सुरेश ने भुवन को एक चेक दिया लेकिन जब चेक को बैंक में पेश किया गया तो हस्ताक्षर मेल न खाने के कारण उसे अनादरित कर दिया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट आयशा फरहीन की अदालत ने सुरेश भगत को चेक बाउंस मामले में दोषी ठहराया और उसे छह माह का साधारण कारावास की सजा सुनाई। साथ ही अदालत ने दोषी पर 2.15 लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119