मुख्यमंत्री धामी स्वच्छता में लापरवाही पर नाराज, उठाई झाड़ू -कठोर कार्रवाई की चेतावनी

खबर शेयर करें

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार दोपहर सचिवालय से सीधे आईएसबीटी देहरादून पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के अचानक पहुंचने से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने परिसर में स्वच्छता, यात्रियों की सुविधा, संचालन व्यवस्था और परिवहन प्रबंधन का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर फैली गंदगी देखकर मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आईएसबीटी जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई की और संदेश दिया कि स्वच्छता अभियान केवल कागजों पर नहीं, बल्कि मैदान में दिखना चाहिए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राजकीय पॉलिटेक्निक दन्या, अल्मोड़ा में मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा-निवारण पर परामर्श कार्यक्रम आयोजित

मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग और एमडीडीए अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईएसबीटी परिसर में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए और हर जगह स्वच्छता संबंधी सूचना पट लगाए जाएं। उन्होंने एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को निर्देशित किया कि स्वच्छता और व्यवस्था सुधारने की प्रभावी कार्ययोजना बनाकर तत्काल लागू की जाए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हत्या की कोशिश में दो आरोपियों को सात-सात साल की सजा

धामी ने बस संचालन व्यवस्था, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय, दुकानों और सुरक्षा प्रबंधन की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड एक प्रमुख पर्यटन एवं तीर्थ राज्य है, इसलिए बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और परिवहन केंद्रों पर उच्च स्तरीय स्वच्छता व सुविधा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शीत लहर से निपटने को अल्मोड़ा प्रशासन अलर्ट -जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रियों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। उन्होंने कहा कि जनता की प्रतिक्रियाएं ही व्यवस्थाओं के सुधार का आधार होती हैं। मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलनी चाहिए, अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान परिवहन विभाग एवं एमडीडीए के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119