मुख्यमंत्री धामी ने नानकमत्ता को दी विकास योजनाओं की बड़ी सौगात
भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित जनजाति गौरव दिवस समारोह का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्होंने नानकमत्ता क्षेत्र को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने 9.68 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, नानकमत्ता का शिलान्यास किया। साथ ही 1 करोड़ रुपये की लागत से नगर निकाय नानकमत्ता के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया।
⭐ समारोह में की गई मुख्यमंत्री की 7 महत्वपूर्ण घोषणाएं
साधु नगर स्थित कैलाश नदी पर पुल का निर्माण
राय सिख भवन के लिए धनराशि स्वीकृत
नानकमत्ता बाँध को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा
सनातन धर्म उत्थान समिति भवन एवं मंदिर निर्माण हेतु सहायता
ज्ञानपुर से बैलपड़ाव तक सड़क मार्ग का डामरीकरण
पर्वतीय उत्थान समिति के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण
खटीमा के नवनिर्मित बस स्टैंड का नामकरण महाराणा प्रताप के नाम पर
मुख्यमंत्री धामी ने भगवान बिरसा मुण्डा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जनजाति समाज का संघर्ष और योगदान राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जनजातीय गौरव दिवस और देशभर में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के संग्रहालयों के निर्माण को ऐतिहासिक पहल बताया।
उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में जनजातीय समुदाय के उत्थान हेतु कई योजनाएँ संचालित की जा रही हैं—
उत्तराखंड के 128 जनजातीय गांवों को प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान में शामिल किया गया है।
राज्य में चार आवासीय एकलव्य विद्यालय संचालित हैं जबकि दो नए विद्यालय निर्माणाधीन हैं।
जनजाति छात्रों को निशुल्क शिक्षा, छात्रवृत्ति, तकनीकी प्रशिक्षण, प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग और विवाह सहायता जैसी सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं।
कार्यक्रम में विधायक गोपाल सिंह राणा, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

किशोरी को सोशल मीडिया के जरिए बहला-फुसलाकर ले गया शादीशुदा युवक – मुकदमा दर्ज
ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ब्रेनवेव 3.0’ में भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल चैंपियन, 140 स्कूलों की हुई भागीदारी
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में ‘MUN-ERA’ का भव्य शुभारंभ