मुख्यमंत्री धामी ने सुरक्षा, ट्रैफिक और सेवाओं पर दिए कड़े निर्देश
देहरादून। मुख्यमंत्री ने सीमा क्षेत्रों में विशेष निगरानी, पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा मजबूत करने और संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी की रियल-टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नशा नियंत्रण के लिए संभावित क्षेत्रों में कैमरे लगाने और समर्पित टीम गठित करने को कहा गया।
उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की नियमित मॉनिटरिंग, अस्पतालों के औचक निरीक्षण और जनसुनवाई व सीएम हेल्पलाइन को प्रभावी बनाने पर जोर दिया। साथ ही प्रमुख शहरों में ट्रैफिक जाम का समयबद्ध समाधान करने और सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के निर्देश दिए।
द्रोणगिरी, श्यामलाताल–देवीधूरा सहित अन्य क्षेत्रों में स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन की संभावनाओं का सर्वे कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया। पिछले तीन वर्षों में जारी स्थायी निवासी प्रमाणपत्रों की जांच कर गलत प्रमाणपत्रों में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। बैठक में प्रमुख सचिव, पुलिस महानिदेशक, मंडल आयुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
हत्या की कोशिश में दो आरोपियों को सात-सात साल की सजा
शीत लहर से निपटने को अल्मोड़ा प्रशासन अलर्ट -जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश