मुख्यमंत्री धामी ने किया आजीविका महोत्सव अल्मोड़ा में न्यू प्रोडक्ट “पहाड़ी मिलेट्स नाश्ता” किया लांच

खबर शेयर करें


अल्मोड़ा। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय आजीविका महोत्सव आरबीआई हबालवाग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरोग्य उत्तराखण्ड फूड स्वयं सहायता समूह चिलियानौला रानीखेत विकासखंड ताडीखेत द्वारा निर्मित न्यू प्रोडक्ट पहाड़ी मिलेट्स नाशता (एक मिनट में सुपर नाश्ता तैयार) जो कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (ग्राम्य विकास विकास अल्मोड़ा ) से पंजीकृत समूह का प्रोडक्ट लांच किया गया।


आरोग्य उत्तराखण्ड फूड स्वयं सहायता समूह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में एग्रो फूड प्रोसेसिंग यूनिट के रूप में कार्य कर रहा है।

आरोग्य पहाड़ी सुपर मिलेट्स नाशता जोकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में उगाऐ जाने वाले परम्परागत सुपर मोटे अनाजों एवं अन्य फूड्स का एक सन्तुलित सुपर मिश्रण है जिसे गहन शोध के उपरांत तैयार किया गया है जिसे दूध में मिलाकर बच्चों से लेकर हर उम्र के लोग खा सकते है बिना दूध के भी खाया जा सकता है यह हमारे शरीर की इम्यूनिटी को बढाने और हमें स्वस्थ रहने हेतु एक सुपर फूड्स है जो लोग सुबह शाम शारीरिक व्यायाम करते है उन्हें अधिक पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है उनके लिए हमारा यह पहाडी सुपर मिलेट्स नाशता सबसे अच्छा है उन्हें रोज सुबह एवं शाम को व्यायाम के उपरांत दूध में मिलाकर इस सुपर नाशता का सेवन करना चाहिए हमारे मिलेट्स सुपर नाशता में प्रोटीन, कैल्शियम, ओमेगा-3, विटामिन,फाइबर भरपूर मात्रा में मौजूद है

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  इंटर कॉलेज नैनी को उपलब्ध कराएं प्रवक्ता-जनप्रतिनिधियों व शिक्षक अभिभावक संघ के लोगों ने सीईओ को ज्ञापन सौंपा

आजीविका महोत्सव कार्यक्रम में मंच से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा धनसिंह रावत, कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास रेखा आर्या, विधायक रानीखेत प्रमोद नैनवाल, विधायक जागेश्वर मोहन सिंह महरा, विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, विधायक सल्ट महेश नेगी, महिला आयोग उपाध्याय ज्योति साह, जिलाधिकारी अल्मोड़ा वन्दना सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह, अपर परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग चन्दा फर्त्याल, खण्ड विकास अधिकारी ताडीखेत ललित महावर, जिला थिमेटिक विशेषज्ञ गंगा आर्या, आरोग्य उत्तराखण्ड फूड स्वंय सहायता समूह कोषाध्यक्ष नेहा भट्ट, मनोज भट्ट, ग्रामीण उद्यम त्वरण परियोजना (REAP) जिला प्रबन्धक कैलाश भट्ट, आर. बी.आई. प्रबंधक योगेश भट्ट, सहायक प्रबंधन राजेश मटपाल, ग्राम विकास अधिकारी इंतेबर आलम ने सयुंक्त रूप से लांच किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो लाख क्विंटल चावल मिलों में पड़ा, विभाग के पास जगह ही नहीं


महोत्सव में ब्लाक मिशन मैनेजर ताडीखेत वंदना रतूरी, ग्राम विकास अधिकारी धर्म सिंह,सहायक लेखाकार उमेश आर्या, कम्प्यूटर आपरेटर भूपेंद्र गिरी सहित जनपद अल्मोड़ा के विभिन्न विकासखण्डों के विभिन्न स्वंय सहायता समूहों की हजारों महिलाऐं व उधमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया | महोत्सव में विभिन्न स्वंय सहायता समूहों व उधमियों द्वारा स्टाल भी लगाऐ गये थे |

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  देश में 12 नए औद्योगिक शहर बनेंगे, 10 लाख लोगों को मिलेंगी नौकरियां, उत्तराखंड के खुरपिया में बनेगा औद्योगिक क्षेत्र
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119