मुख्यमंत्री धामी ने विकास कार्यों के लिए 210 करोड़ से अधिक की वित्तीय स्वीकृतियां प्रदान कीं
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में विभिन्न विकास योजनाओं, आपदा प्रबंधन कार्यों तथा मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए 210 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय स्वीकृतियां प्रदान की हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जनपदों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आपदा राहत एवं बचाव कार्यों को मजबूत बनाने हेतु 71 बोलेरो वाहनों की खरीद के लिए 7.24 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इसके साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए एनएच-109 के करीब 7 किलोमीटर पुनर्संरेखण के निर्माण हेतु 188.55 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण योजना को मंजूरी दी गई है।
सीएम ने विभिन्न घोषणाओं से संबंधित कार्यों को गति देने के लिए 14 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृतियां भी जारी की हैं। इनमें जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र में हरकोट–थामड़ी कुण्ड व जलथ–फगुनी उड्यार संपर्क मार्ग के लिए 88.76 लाख, दोबाटा–मर्ताली 3.02 किमी मोटर मार्ग हेतु 84.12 लाख तथा डीडीहाट के मूनाकोट क्षेत्र में नैनीपातल से भगवती मंदिर तक सीसी संपर्क मार्ग निर्माण के लिए 45.74 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
चम्पावत जनपद में नाबार्ड मद से औद्यानिकी विकास कार्यों के लिए 98.18 लाख तथा पूर्णागिरि तहसील में मिनी विकास भवन/बार भवन निर्माण हेतु 533.79 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।
देहरादून जनपद के चकराता क्षेत्र में ग्राम पंचायत काण्डी, चामा एवं गाता में सार्वजनिक टिन शेड निर्माण के लिए 55.95 लाख रुपये तथा उधमसिंह नगर के खटीमा विधानसभा में 300 हैंडपम्प स्थापना हेतु 499.65 लाख रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है।
इसके अलावा, हरिद्वार जिले के नारसन विकासखंड के ग्राम मुकीमपुर में भारत ऑयल एंड वेस्ट मैनेजमेंट फैक्ट्री के पास सोलानी नदी के बाएं किनारे पर दो सीसी स्पर निर्माण हेतु 24.37 लाख रुपये की स्वीकृति भी मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
देवाल थाना क्षेत्र में दर्दनाक वाहन दुर्घटना, तीन की मौत–दो घायल
प्रेमी ने पिता, ताऊ और चाचा संग रचा षड्यंत्र, प्रेमिका की हत्या कर शव नदी में फेंका -महिला तीन माह से थी लापता