मुख्यमंत्री धामी ने की सरदार पटेल अभियान की तैयारियों की समीक्षा

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

-राष्ट्रीय एकता के संदेश को घर-घर तक पहुँचाने का आह्वान

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को लोहियाहेड अतिथि गृह, खटीमा से वर्चुअल माध्यम से सरदार पटेल की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। यह अभियान लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष को समर्पित है।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि एकता मार्च के सफल आयोजन के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों और महाविद्यालयों में सांस्कृतिक एवं जन-जागरूकता कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।

सीएम धामी ने कहा कि इस अभियान में युवाओं, महिलाओं, स्थानीय निकायों, एनसीसी, स्वयंसहायता समूहों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी हो। सभी जिलों को अपने तय कार्यक्रमों की जानकारी राज्य स्तर पर साझा करने के निर्देश दिए गए, ताकि अभियान का संदेश व्यापक रूप से फैल सके।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रामलीला देखकर लौट रहीं महिलाओं से अभद्रता, विरोध में हंगामा -14 गिरफ्तार, सभी जेल भेजे गए

मुख्यमंत्री ने कहा कि Sardar@150 Campaign का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता का संदेश हर घर तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को ऐतिहासिक रूप से मनाया जाना चाहिए, ताकि नई पीढ़ी उनके अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और देश की एकता के प्रति समर्पण से प्रेरणा ले सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने कौशल और दूरदर्शिता से भारत की सैकड़ों रियासतों को जोड़कर एक अखंड भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल के सपनों को साकार करते हुए गुजरात के केवडिया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण कराया, जो विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है और भारत की एकता, अखंडता एवं राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिग बालिका और महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को सोमेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बैठक में बताया गया कि Sardar@150 Campaign के तहत राज्य के नागरिक माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण करा रहे हैं। इस अभियान में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन, क्विज प्रतियोगिता और Sardar@150 Young Leaders जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।

राज्य के 13 जिलों में यह एकता मार्च 31 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक तीन दिन के कार्यक्रम के रूप में आयोजित होगा, जिसमें 8 से 10 किलोमीटर की पैदल यात्रा होगी। इसके अलावा राष्ट्रीय पदयात्रा 26 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक करमसद (सरदार पटेल का जन्मस्थान) से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवडिया तक 152 किमी की दूरी तय करेगी। प्रत्येक जिले से दो युवा प्रतिभागी इस यात्रा में शामिल होंगे, जिनका चयन माई भारत पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, जिलाधिकारी चम्पावत मनीष कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, विशेष प्रमुख सचिव (खेल) अमित सिन्हा, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119