मुख्यमंत्री धामी बोले — 9000 एकड़ भूमि “जिहादियों” से मुक्त कराई गई, अब कोई भी सरकारी जमीन पर नहीं कर पाएगा कब्जा

रुड़की (हरिद्वार)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि उत्तराखंड में अब तक 9000 एकड़ से अधिक भूमि कथित “जिहादियों” से मुक्त कराई गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में अब कोई भी व्यक्ति किसी भी रंग की चादर डालकर सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं कर सकेगा।
रुड़की में नवनिर्मित भाजपा कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की जनसांख्यिकीय संरचना और मूल स्वरूप से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह न केवल उनका, बल्कि पूरी देवभूमि का संकल्प है।
धामी ने बताया कि प्रदेश में सख्त धर्मांतरण विरोधी और दंगा विरोधी कानून लागू किए गए हैं। साथ ही, “लैंड जिहाद”, “लव जिहाद” और “थूक जिहाद” जैसी गतिविधियों पर भी कठोर कार्रवाई जारी है।
उन्होंने कहा, “अब तक 9000 एकड़ से अधिक भूमि लैंड जिहादियों से मुक्त कराई जा चुकी है। 250 अवैध मदरसे सील किए गए हैं और 500 से अधिक अवैध संरचनाएं हटाई गई हैं। यह अभियान अभी जारी है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत सनातन धर्म को बदनाम करने वाले छद्मवेशी तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में राज्य सरकार ने अल्पसंख्यक शिक्षा कानून पारित कर मदरसा बोर्ड समाप्त करने का निर्णय लिया है। यह कानून लागू होने के बाद एक जुलाई 2026 से मदरसा बोर्ड समाप्त हो जाएगा, और प्रदेश के सभी मदरसों में राज्य शिक्षा बोर्ड का पाठ्यक्रम लागू होगा।
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर बोलते हुए धामी ने कहा, “यूसीसी किसी वर्ग को निशाना बनाने के लिए नहीं, बल्कि सभी नागरिकों की समानता सुनिश्चित करने के लिए लाया जा रहा है।”


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com