मुख्यमंत्री ने की जीएसटी की नई दरों और स्वदेशी अभियान पर जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक

खबर शेयर करें

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के मंत्रीगणों, विधायकगणों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कर जीएसटी की नई दरों एवं स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने वाले अभियानों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर से देशभर में जीएसटी की नई दरें लागू होंगी, जिसका उद्देश्य आमजन एवं व्यापारिक वर्ग को राहत पहुंचाना है।

मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिवर्तन “वोकल फॉर लोकल” और “लोकल टू ग्लोबल” जैसे अभियानों को नई दिशा देगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में डा. बीपी जोशी की लगातार दूसरी बार एंट्री, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी को अंतरराष्ट्रीय गौरव

22 से 29 सितंबर तक चलेगा जागरूकता अभियान

मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे 22 से 29 सितंबर तक अपने-अपने क्षेत्रों में जीएसटी की नई दरों के बारे में जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित करें। इस अभियान में प्रभारी मंत्री अपने जिलों में तथा विधायकगण अपनी विधानसभाओं में नेतृत्व करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह केवल एक सूचना अभियान न होकर, जनसहभागिता आधारित आंदोलन हो, जिसमें नुक्कड़ नाटकों, लोकगीतों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों का उपयोग किया जाए ताकि संदेश सीधे आमजन तक पहुंचे।

स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि नई जीएसटी दरों से उत्तराखंड की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी। राज्य के “हाउस ऑफ हिमालयाज” ब्रांड, जी.आई. टैग प्राप्त 27 उत्पाद, “एक जनपद दो उत्पाद” योजना, और अन्य स्थानीय हस्तशिल्प एवं कृषि उत्पादों को नई दरों से प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिलेगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  22 सितंबर से 375 से ज्यादा वस्तुएं और सेवाएं होंगी सस्ती, जीएसटी दरों में बड़ी कटौती लागू

उन्होंने उद्योग विभाग को निर्देश दिए कि वे जीआई टैग उत्पादों और अन्य योजनाओं को बाज़ारोन्मुख और सशक्त बनाने हेतु विशेष प्रयास करें।

ग्राम सभाओं और निकायों में होंगी बैठकें

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों और निकायों को निर्देशित किया कि वे ग्राम सभाओं एवं नगर निकायों में बैठकों का आयोजन करें, ताकि ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के नागरिकों को जीएसटी की नई दरों की जानकारी मिल सके।

उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन व्यापार सुगमता, उत्पादकता, और विपणन में पारदर्शिता को बढ़ावा देगा। इससे छोटे उद्यमियों को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार से जुड़ने के अवसर मिलेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  123 पाउच कच्ची शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार

सभी जनप्रतिनिधियों से सक्रिय सहभागिता का आग्रह

मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और इसे एक जनआंदोलन का स्वरूप दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिक शक्ति को बढ़ाने में हर नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है।

बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने जीएसटी की नई दरों से आमजन और व्यापारियों को होने वाले लाभों की जानकारी दी।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, श्रीमती रेखा आर्य, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119