मुख्यमंत्री ने किया PGICON-2025 का शुभारंभ -आयुर्वेद को बताया जीवन का दर्शन
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नैनीताल जिले के भुजियाघाट स्थित काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन PGICON-2025 का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम पाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, हल्द्वानी द्वारा WHO कोलेबोरेटिंग सेंटर फॉर इमरजेंसी एंड ट्रॉमा केयर, JPNATC, एम्स नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुर्वेद केवल चिकित्सा नहीं, बल्कि निरोगी और संतुलित जीवन का दर्शन है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयुष मंत्रालय की स्थापना के बाद भारत की प्राचीन चिकित्सा प्रणाली को वैश्विक पहचान मिली है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को “Global Centre of Ayurveda and Wellness” के रूप में विकसित करने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है। राज्य में आयुर्वेदिक कॉलेजों, अनुसंधान संस्थानों और योग ग्रामों को सशक्त किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य में दो “इकोनॉमिक स्प्रिचुअल जोन” — एक गढ़वाल और एक कुमाऊं मंडल में स्थापित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से योग, आयुर्वेद, ध्यान और पारंपरिक चिकित्सा से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि मोदी सरकार की पहल से आयुर्वेद विश्व स्तर पर लोकप्रिय हो रहा है। विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि आयुर्वेद भारतीय जीवन पद्धति का अभिन्न हिस्सा है और ऐसे सम्मेलन युवाओं को अनुसंधान के लिए प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या, राम सिंह कैड़ा, मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर (डब्बू), दर्जा राज्य मंत्री शंकर कोरंगा, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, एसएसपी मंजूनाथ टी.सी., तथा पाल ग्रुप के प्रतिनिधि सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

न्यायालय परिसर में हंगामा: ससुर ने दामाद का सिर फोड़ा -समधन के हाथ में काटा दांत
नशे में वाहन चलाने वाले तीन चालक गिरफ्तार
उत्तराखंड : हर जिले में खुलेगा मेडिकल कॉलेज -1325 एमबीबीएस सीटों से बढ़ी शिक्षा की बड़ी रफ्तार : धामी