मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का किया शुभारंभ -46.24 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

काशीपुर। उत्तराखंड की रजत जयंती वर्ष समारोह की श्रृंखला में मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 46 करोड़ 24 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही दिव्यांग सशक्तिकरण कौशल विकास वाहन और नगर निगम काशीपुर के 14 कूड़ा एकत्रित करने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य निर्माण के शुरुआती वर्षों में निकायों को संसाधनों और सुविधाओं की भारी कमी का सामना करना पड़ा, साथ ही भौगोलिक परिस्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं ने विकास की रफ्तार को प्रभावित किया। लेकिन 25 वर्षों की इस गौरवमयी यात्रा में उत्तराखंड ने चुनौतियों का सामना करते हुए विकास, समृद्धि और सुशासन के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा— शिक्षा का उद्देश्य केवल बुद्धि का नहीं, चरित्र का निर्माण भी है

उन्होंने कहा कि गाँव राज्य की आत्मा हैं, जबकि शहर नागरिकों के सपनों और आकांक्षाओं का केंद्र हैं। इसी सोच के साथ सरकार ने शहरी विकास को प्राथमिकता दी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 2001 में जहाँ राज्य की शहरी जनसंख्या लगभग 16 प्रतिशत थी, वहीं आज यह बढ़कर 36 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है। राज्य गठन के समय केवल 63 स्थानीय निकाय और एक नगर निगम था, जबकि आज 107 नगरीय निकाय और 11 नगर निगम जनता को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए कार्यरत हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिग से दुराचार के मामले में हाईकोर्ट ने दोषसिद्धि रद्द की, आरोपी को तत्काल रिहा करने का आदेश

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य निर्माण के समय शहरी विकास विभाग का बजट जहाँ मात्र 55 करोड़ रुपये था, वह अब बढ़कर 1300 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में हमारे शहरों ने राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी है और रोजगार-सृजन के अवसर बढ़ाए हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू योजनाओं — स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना — को शहरी विकास की दिशा में ऐतिहासिक बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहली बार 82.5 करोड़ रुपये की लागत से 52 निकायों में 115 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लोहाघाट में दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी कार, दो की मौत, एक घायल

काशीपुर में विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि यहाँ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत आधुनिक ट्रीटमेंट प्लांट, 1100 करोड़ रुपये की लागत से औद्योगिक हब परियोजना और 100 करोड़ रुपये की अरोमा पार्क परियोजना संचालित की जा रही है, जिससे स्थानीय रोजगार और अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर दीपक बाली, सचिव शहरी विकास नितेश कुमार झा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119