बच्चों को अनिवार्य रूप से बुनियादी दक्षताएं प्राप्त हो- जिला शिक्षा अधिकारी
अल्मोड़ा। समग्र शिक्षा अभियान के सौजन्य से निपुण भारत के तहत FLN fuondation literacy and numeracy का अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन डाइट अलमोड़ा में किया गया जिसका शुभारम्भ मुख्य शिक्षा अधिकारी अलमोड़ा सुभाष चन्द्र भट्ट द्वारा किया गया ।मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि कहा गया कि 2026- 27 तक कक्षा 3 तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से बुनियादी दक्षताएं प्राप्त हो जाये इसलिए इस मिशन पर पुरजोर कोशिश की जाएकार्यशाला में समस्त विकासखण्डों के उप शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि, brc , समस्त cdpo , icds ने प्रतिभाग किया ।
कक्षा 3 तक के बच्चों के बुनियादी पठन बोध, संख्या ज्ञान प्राप्त करने के उद्देश्य से नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत निपुण भारत मे FLN कार्यक्रम को एक मिशन के रूप में लिया गया है। अभिमुखीकरण कार्यशाला में कार्यक्रम को ppt के रूप में प्रदर्शित किया गया । कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सत्य नारायण , खण्ड शिक्षा अधिकारी ताकुला विनय कुमार, उप शिक्षा अधिकारी द्वाराहाट डी0एल0 आर्य, उप शिक्षा अधिकारी हवालबाग सुरेश आर्य, उप शिक्षा अधिकारी लमगड़ा तारा सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी icds पीताम्बर प्रसाद,समस्त brc, समस्त cdpo icds उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र प्रकाश जिला समन्वयक ssa, प्रेजेंटेशन जी0एस0 गैड़ा, हेम जोशी डॉ बी0सी0 पांडेय द्वारा किया ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com