सितारगंज सिडकुल मार्ग पर सड़क हादसे में दो घरों के बुझे चिराग

खबर शेयर करें

सिडकुल मार्ग पर सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सोमवार रात सालक स्टोन क्रेशर के पास सिसौना मार्ग पर अचानक मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके से तीन घायलों को 108 एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान 21 वर्षीय सोनू जोशी पुत्र गणेश जोशी निवासी सिसौना ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल गोविंद पुत्र महेंद्र कुमार और करन पाल पुत्र सुरेश पाल निवासी सिसौना को हायर सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान गोविंद ने हल्द्वानी में आखिरी सांस ली, जबकि करन पाल को श्री राममूर्ति मेडिकल कॉलेज बरेली को रेफर किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गौजाजाली निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप

एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि सोनू का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, जबकि गोविंद का पोस्टमार्टम हल्द्वानी में हुआ। हादसे के कारणों की जांच जारी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मंडलायुक्त रावत ने क्षतिग्रस्त मार्गों को जल्द ठीक करने के दिए निर्देश

मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के ग्राम सौंग निवासी सोनू ने हाल ही में सिसौना में नया घर बनाया था और गृह प्रवेश की तैयारी कर रहा था। सिडकुल में नौकरी करता था। घटना के बाद सोनू की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। डेढ़ माह का मासूम बेटा अभी पिता का चेहरा भी ठीक से पहचान नहीं पाया था कि उसकी गोद से पिता का साया छिन गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एसएसपी नैनीताल ने जिले के कई निरीक्षक/उप निरीक्षक बदले देखें लिस्ट

वहीं, गोविंद दिल्ली में नौकरी करता था और करीब एक हफ्ता पहले ही घर लौटा था, उसकी मौत की खबर सुनकर पत्नी बेहोश हो गई। परिजन लगातार उसे संभालने का प्रयास कर रहे हैं। वहीँ गोविंद की बहन भी भाई की मौत से गहरे सदमे में है।

Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119