दिल्ली में धमाके के बाद सीआईएसएफ हाई अलर्ट पर, सभी प्रतिष्ठान सुरक्षा घेरे में

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

नई दिल्ली, 10 नवंबर। लाल किले के पास एक चलती कार में हुए भीषण विस्फोट के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के सभी संवेदनशील प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रखा है।

सीआईएसएफ ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि यह कदम राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए उठाया गया है। बल ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया,

“लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक वाहन में हुए विस्फोट के मद्देनजर, दिल्ली मेट्रो, लाल किला, सरकारी इमारतों और आईजीआई हवाई अड्डे सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सीआईएसएफ द्वारा सुरक्षित प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और कर्मियों को तैयार रखा गया है।”

सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक धीमी गति से चल रही कार में अचानक हुए घातक विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दिल्ली ब्लास्ट के बाद अल्मोड़ा पुलिस सतर्क, एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर सघन चेकिंग अभियान शुरू

सुरक्षा एजेंसियां विस्फोट के कारणों और संभावित साजिश की जांच में जुटी हैं, वहीं राजधानी में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की गश्त और चेकिंग बढ़ा दी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119