सिविल जज सचिन कुमार ने बालिका दिवस पर संविधान सहित बालिकाओं के अधिकारों की दी जानकारी-
गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में हुई गोष्ठी –
बालिका दिवस पर गंगोलीहाट के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका इंटर कॉलेज में गंगोलीहाट के सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन कुमार ने गोष्ठी के विषय अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर चर्चा विषय पर बालिकाओं को संविधान की विस्तार से जानकारी दी । मुख्य अतिथि सिविल जज जूनियर डिविजन व न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगोलीहाट सचिन कुमार ने विद्यालय में गोष्टी के दौरान बालिकाओं को संविधान की विस्तार पूर्वक जानकारी दी और बालिकाओं के अधिकारों, उनको समान अधिकार देने, भ्रूण हत्या व लिंग भेद जैसी कुरीतियों पर विशेष प्रकाश डालते हुए उन्हें रोकने आदि पर जोर देते हुए पी एल बी को इस क्षेत्र में विशेष रुप से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने के निर्देश दिए ।
वहीं विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शिवदयाल, प्रधानाचार्य राईका दशाईथल व कार्यक्रम की आयोजक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य रेनू साह व पीएलबी के विद्वान वक्ताओं ने क्रमवार बालिकाओं के सशक्तिकरण, संरक्षण उनकी शिक्षा व सुरक्षा के साथ-साथ आज जो उनके साथ समय-समय पर हो रहे उत्पीड़न जैसे एसिड अटैक, भ्रूण हत्या, छेड़छाड़ ,लैंगिक उत्पीड़न , लिंग भेद के आधार पर भेदभाव आदि गंभीर विषयों पर प्रकाश डाला गया और चर्चा की गई ।वही गोष्टी के दौरान समस्त वक्ताओं ने बालिकाओं की शिक्षा सुरक्षा लिंग भेद को तारांकित करते हुए उनके बेहतर भविष्य के लिए सभी लोगों ने कार्य करने का प्रण लिया ।इस दौरान गोष्टी में डिप्टी नजीर न्यायालय सिविल जज गंगोलीहाट जगदीश बेरी, खंड शिक्षा अधिकारी शिवदयाल ,शैलेंद्र सिंह चौहान प्रधानाचार्य राईका दशाईथल , प्रधानाचार्य रेनू साह व पीएलबी सुरेश टम्टा जीएल टम्टा वह सुरेंद्र ग्वासिकोटी सहित विद्यालय की बालिकाएं व स्टाफ मौजूद रहा ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com