कटखने बंदर का हमला: कक्षा 12 की छात्रा घायल

खबर शेयर करें

बागेश्वर। जिले में जंगली जानवरों और कटखने बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को राइंका काफलीगैर जा रही कक्षा 12 की एक छात्रा पर बंदर ने हमला कर दिया, जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गई। छात्रा के सिर और नाक में चोटें आई हैं। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते कुछ समय से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बंदरों के झुंड पहुंच रहे हैं। पहले पहाड़ों में बंदर व्यक्ति को देखकर जंगल की ओर भाग जाया करते थे, लेकिन अब ये बंदर निडर और आक्रामक हो चुके हैं तथा आबादी वाले क्षेत्रों में खुलेआम घूम रहे हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  होमगार्ड से साइबर ठगी: लोन लेकर ट्रांसफर किए 4.90 लाख, एफडी–आरडी भी तोड़ी

ग्रामीणों का मानना है कि वर्तमान में जो बंदर गांवों में दिखाई दे रहे हैं, वे शहरों से छोड़े गए बंदर हो सकते हैं, जिनमें आक्रामक व्यवहार अधिक है। लोगों ने वन विभाग से बंदरों के बढ़ते आतंक को रोकने और सुरक्षित वातावरण बनाए रखने की मांग की है। साथ ही उन्होंने शहरों से बंदर छोड़ने वालों पर कड़ी निगरानी रखने की भी मांग उठाई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119