सीएम धामी ने फहराया 215 फीट ऊंचा तिरंगा, कहा—यह देश की एकता और अखंडता का प्रतीक

खबर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को खाटीमा के कंजाबाग तिराहे पर 215 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया। यह तिरंगा 47.42 लाख रुपये की लागत से लघु सिंचाई विभाग द्वारा स्थापित किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजा-अर्चना कर फीता काटा और ध्वजारोहण कर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय ध्वज मात्र एक प्रतीक नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और शौर्य का प्रतीक है। यह हर नागरिक में देशभक्ति और गर्व की भावना जगाने का कार्य करेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दस हजार प्रतियोगियों को मिलेगा निःशुल्क कोचिंग का लाभ

इस अवसर पर लघु सिंचाई विभाग की ओर से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के प्रचार-प्रसार हेतु सोलर प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें किसानों और नागरिकों को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राज्य कर अधिकारी साक्ष्यों के अभाव में आरोप मुक्त

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा, खटीमा पालिका अध्यक्ष रमेश जोशी, महेश राणा, कमल जिंदल, भुवन भट्ट, विवेक रस्तोगी, रवीश भटनागर समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119