सीएम रावत ने ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का किया शुभारंभ – बेस कोविड सेंटर और जिला अस्पताल में प्लांट शुरू
– कोरोना रोगियों के उपचार में नहीं आएगी कोई समस्या
अल्मोड़ा 30 मई : कोरोना से पीडि़त रोगियों को ऑक्सीजन की सुविधा प्रदान करने के लिए बेस कोविड सेंटर में स्थापित ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस प्लांट के शुरू होने के बाद अब अल्मोड़ा में कोरोना रोगियों को बेहतर उपचार की सुविधा मिल सकेगी।
रविवार को वर्चुअल माध्यम से प्लांट के शुभारंभ के दौरान सीएम रावत ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के अंतर्गत पांच सौ एलएमपी और जिला अस्पताल में 216 एलएमपी ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के शुभारंभ के बाद अब रोगियों को ऑक्सीजन के लिए परेशानी का सामना नहीं करना होगा और रोगियों को चौबीसों घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध होगी। सीएम कहा कि अल्मोड़ा में यह सुविधा उपलब्ध होने के बाद अब हल्द्वानी स्थित एसटीएच में कार्य का दबाव कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के हावी होने से पहले ही सरकार चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करने का पूरा पूरा प्रयास कर रही है। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में कोरोना को देखते हुए अन्य राज्यों की तुलना में अधिक टेस्टिंग कराई जा रही हैं। प्रभावी नियंत्रण के लिए निगरानी समितियां बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवाओं में और सुधार हो सके। इसके लिए शीघ्र ही मेडिकल कालेज में शैक्षणिक सत्र भी शुरू कराया जाएगा। महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अल्मोड़ा जिले के लिए यह कार्य ऐतिहासिक है। जिले ने कोरोना से लड़ाई के एक प्रभावी कदम आगे बढ़ाया है। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने भी ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की स्थापना को मील का पत्थर करार दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com