महिला प्रभारी चिकित्सक पर मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री भट्ट को सौंपा शिकायती पत्र
केलाखेड़ा/ उधम सिंह नगर। महिला प्रभारी चिकित्सक प्रा0स्वा0 केन्द्र केलाखेडा पर मरीजों तथा स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में दर्जनों लोगों ने रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को शिकायती पत्र सौपा है। जिसमें उन्होने आरोप लगाया कि चिकित्सक प्राची अग्रवाल द्वारा प्रा0स्वा केन्द्र में आने मरीजों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है तथा गर्भवती महिलाओं के प्रसव भी स्वास्थ्य केन्द्र में नही कराये जाते है, जिसके चलते गरीब लोगों को प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। वही दूसरी ओर स्टाफ नर्स ज्योतिका मैसी के पिता ने भी चिकित्सक प्राची अग्रवाल द्वारा उनकी पुत्री का मानसिक उत्पीड़न व दुर्व्यवहार संबधित शिकायती पत्र रक्षा राज्य मंत्री को सौपा है।
शिकायती पत्र पर जांच कर होगी कार्यवाही : अजय भट्ट
पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केलाखेडा प्रा0स्वा0 केन्द्र में चिकित्सक का कार्य देख रही चिकित्सक प्राची अग्रवाल के दुर्व्यवहार के सन्दर्भ में आश्वासन दिया कि वह इस सन्दर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर अवगत करायेंगे।
पूर्व चेयरमेन ने भी महिला चिकित्सक को अभद्र व्यवहार को लेकर घेरा
केलाखेडा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमेन तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हामिद अली द्वारा भी प्रभारी महिला चिकित्सक द्वार मरीजो से किये जा रहे अभद्र व्यवहार को लेकर समर्थको सहित प्रा0स्वा0 केन्द्र पहुचे जहा पर उन्होने महिला चिकित्सक को उनके व्यवहार को सुधारने को लेकर दोनो मे तीखी बहस हुई हामिद अली द्वारा कहा गया कि यदि भविष्य में उनके द्वारा किसी भी जनमानस के साथ उपचार के दौरान अभद्र व्यवहार किया तो वह उच्चाधिकारियों से उनकी शिकायत कर आन्दोलन के लिए बाध्य होगे। इस मौके पर जाकिर अली,जमालुद्दीन,अनवर अली,मनराज सिंह,सुरेन्द्र सिंह आदि दर्जनो लोग मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com