जल संवर्धन जल संरक्षण पर बच्चों की प्रतियोगिता का आयोजन-
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 8 जून ग्रीन हिल्स ट्रस्ट अल्मोड़ा द्वारा जल संवर्धन, जल संरक्षण एवं उपयोगिता विषय पर बच्चों के द्वारा बनाए गए पोस्टर्स की प्रदर्शनी लगाई गई| इस कार्यक्रम में अल्मोड़ा शहर के 25 विध्यालयों के 155 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इस प्रदर्शनी का आयोजन रैमजे इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया| यह प्रदर्शनी तीन कैटेगरी जूनियर (क्लास 1-5), सब-जूनियर (क्लास 6-8) और सीनियर (क्लास 9-12) में लगाई गई थी| फाइन आर्ट्स के एक्सपर्ट पैनल के द्वारा इन पोस्टर्स का आँकलन किया गया और तीनों कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए गए| प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर रेमजे इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनय टीमोथी विल्सन जी द्वारा किया गया।
जूनियर वर्ग (क्लास 1-5) में सेंट एगनेस जूनियर हाई स्कूल की इशिका जोशी प्रथम, जी. पी. एस. एन. टी. डी. विध्यालय के गणेश थापा द्वितीय और न्यू इंसपीरेशन पब्लिक विध्यालय के गुरशरन मल्होत्रा तृतीय स्थान पर रहे| सब जूनियर वर्ग (क्लास 6-8) में गुरु अकेडेमी विध्यालय की रुचि जनोटी प्रथम, बीरशीबा विध्यालय की भूमिका काँड़पाल द्वितीय और विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर की कनिष्क तृतीय स्थान पर रहे| सीनियर वर्ग में जी. जी. आई. सी. एन. टी. डी. की निकिता शैली ने प्रथम, विवेकानंद इन्टर कॉलेज के प्रांजल कश्यप ने द्वितीय और जी. जी. आई. सी. एन. टी. डी. की अंजली आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रो जे. एस. रावत ने बच्चों के साथ उनके पोस्टर्स के माध्यम से संवाद किया और अपने वक्तव्य के माध्यम से वर्तमान में नदी पुनर्जनन की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताया|
ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की डा वसुधा पंत ने बताया की जल संरक्षण आधारित इस कार्यक्रम से बच्चों को जोड़ने का उद्देश्य यही रहा है की बच्चे केवल पुस्तक आधारित ज्ञान में ना जाकर वास्तविक विध्या अर्जित करें| इस कार्यक्रम के माध्यम से ‘कला में जीवन और जीवन में कला की अवधारणा’ को भी प्रतिभागी बच्चों के साथ साझा किया गया| इस अवधारणा में बच्चों के प्रश्नों का भी ‘समता संवर्धन केंद्र के आकर्षण फाइन आर्ट्स स्टूडियो’ के विषय विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया गया| साथ ही एक्स्पर्ट्स द्वारा बच्चों के लिए ‘लाइव लैंड स्केपिंग किस तरह की जाती है’ का सेशन भी किया गया जिसे बच्चों ने काफी पसंद किया और उन्हें सीखने को भी मिला।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी सहित एस एस जे विश्वविध्यालय के कला संकाय की विभागाध्यक्ष डा सोनू द्विवेदी, डा जे सी दुर्गापाल, गिरीश मल्होत्रा रीता, कल्याण मनकोटी, आकर्षण बोरा, मंजु जोशी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहे|
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com