अल्मोड़ा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 5 दिवसीय अंग्रेजी उत्कृष्टता केंद्र हेतु समूह व संगीत प्रतिभा सम्मान का आयोजन

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 5 दिवसीय अंग्रेजी उत्कृष्टता केंद्र हेतु जिला संदर्भ समूह व संगीत प्रतिभा सम्मान 2023 का समापन डायट प्राचार्य जी.जी. गोस्वामी द्वारा किया गया। समापन अवसर पर प्राचार्य जी.जी. गोस्वामी ने बताया कि संगीत शिक्षा के माध्यम से शिक्षण को प्रभावकारी व आनंददायक बनाया जा सकता है। जनपद स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों व छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता जी.एस.गैड़ा ने कहा कि गतिविधि आधारित शिक्षण के लिए संगीत विधा आवश्यक है। डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ बी.सी.पांडे ने कहा कि जनपद स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों के द्वारा राज्य स्तर पर प्रतिभा किया जाएगा।संगीत प्रतिभा सम्मान में शिक्षक वर्ग में शास्त्री गायन में चंद्रकला भट्ट राजकीय इंटर कॉलेज चौखुटिया ने प्रथम स्थान, ललित प्रकाश अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा द्वारा द्वितीय स्थान, मीनाक्षी उप्रेती जीजीआईसी रानीखेत द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।

सुगम संगीत में नीलम बिष्ट ताकुला द्वारा प्रथम ,सुरेंद्र सिंह सल्ट द्वारा द्वितीय, सुरभि पंत द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य में सुनीता नेगी धौलादेवी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
विद्यार्थी वर्ग में शास्त्रीय नृत्य सीनियर वर्ग में सोनिया ने प्रथम तानिया उपाध्याय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य नाटिका में सीनियर वर्ग में काजल आर्य ने प्रथम, भूमिका ने द्वितीय, गुंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग नृत्य नाटिका में गौरव रावत ने प्रथम ,प्रियंका पपनै ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लोक गायन सीनियर वर्ग में गायत्री तिवारी ने प्रथम, साक्षी आगरी ने द्वितीय, गार्गी बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में समर राम ने प्रथम ,सपना आर्य ने द्वितीय स्थान, पूजा फरतयाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में भातखंडे संगीत महाविद्यालय के राजेंद्र सिंह नयाल ,जीवन के आर्य, ऋतु जोशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर महेंद्र सिंह भंडारी, डॉ दीपा जलाल, श्री ललित मोहन पांडे, श्री अशोक बनकोटी ने अपने विचार व्यक्त किए। संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह का संचालन डॉक्टर बी. सी. पांडे तथा अंग्रेजी संदर्भ समूह कार्यशाला का संचालन जी.एस. गैड़ा द्वारा किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज के संस्थापक ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में दिए उद्यमिता के मूल मंत्र
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119