महाविद्यालय के लिए संपर्क मार्ग का हुआ सर्वे- विद्या मंदिर से जाह्नवी नौला होते हुए जाएगी सड़क-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
शहीद पवन सिंह सुगड़ा राजकीय महाविद्यालय गंगोलीहाट के प्राचार्य बीरू राजभर ने बताया कि शहीद पवन सिंह सुगड़ा राजकीय महाविद्यालय गंगोलीहाट का भवन चौड़िका सिमलकोट में बन चुका है जिसके लिए अभी तक संपर्क मार्ग नही है उन्होंने बताया कि विद्या मंदिर गंगोलीहाट से महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन तक सड़क मार्ग बनाने के लिए महाविद्यालय स्टाफ,महाविद्यालय संघर्ष समिति एवं ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 8 सितंबर को भूमिधारको के साथ संपर्क कर प्रस्तावित संपर्क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन तक मार्ग विद्यामंदिर से जाह्नवी नौले से होते हुए बनाया जाएगा।

वही निर्माणदायी संस्था द्वारा महाविद्यालय को आश्वासन दिया गया की उक्त सड़क मार्ग के निर्माण की डी पी आर महाविद्यालय को 12 सितंबर को सौंप दी जाएगी।इस दौरान सड़क का निरीक्षण करने वालो में महाविद्यालय के प्राचार्य वीरू राजभर,डॉक्टर हेमा मेहरा,डॉक्टर दीप्ति रावल,डॉक्टर विक्रम सिंह,द्विजेश कुमार,ममता नेगी,ओंकार चतुर्वेदी एवं ग्रामीण निर्माण विभाग के अवर अभियंता प्रकाश चंद्र,ठेकेदार दिनेश बिष्ट,मिन्टू मेहरा शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मासूम बच्ची के पीछे दौड़ने वाले आरोपी युवक पर पोक्सो में मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश में चार टीमें लगाई
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119