अवैध शराब के साथ पुलिस ने तीन को दबोचा –

खबर शेयर करें

बिंता तिराहे पर पुलिस को चेकिंग में मिली सफलता-

अल्मोड़ा 1 नवंबर :  पर्व के मौके पर मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए एसएसपी के निर्देश पर सभी थानों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत द्वाराहाट पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से करीब 52 हजार रुपये की अवैध शराब बरामद की है। तस्करी के आरोप में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।                        

द्वाराहाट के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बिंता तिराहे के पास सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान सेंट्रो कार संख्या यूए-03-3060 की चेकिंग कर उसे रोका गया तो उसमें से करीब 52 हजार रुपये की नौ पेटी अवैध शराब बरामद की गई। तस्करी के आरोप में पुलिस ने कार में सवार शंकर सिंह पुत्र पान सिंह निवासी पूजाखेत, द्वाराहाट, भगवान सिंह पुत्र पुष्कर सिंह निवासी निवासी चोरगलिया, नैनीताल, देव गोस्वामी पुत्र बच्ची नाथ निवासी रज्यूड़ा, लमगड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ठगी के आरोपी की जमानत खारिज -25 फरवरी 2023 से जेल में है आरोपी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119