नकली सोने की घड़ी थमाकर युवक से हजारों की ठगी

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। शातिर ठगों ने एक युवक को सोने की नकली घड़ी थमाकर उससे 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। युवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को सौंपी तहरीर में वीर हकीकत राय गली वार्ड 11 निवासी कन्हैया लाल का कहना है कि 25 अगस्त को वह अपने बेटे के स्कूल की फीस जमा करने एक बैंक में गया था। जब वह बैंक से बाहर निकला तो तीन युवक उसे मिले और एक घड़ी दिखाकर उसे सोने की बताया। साथ ही घड़ी खरीदने के लिए भी कहा।

उसके मना करने पर युवक जिद करने लगे। तीनों में से एक युवक मजबूरी में घड़ी बेचने की बात करने लगा। उसने पैसे नहीं होने की बात कही तो युवकों ने चेक देने को कहा। फिर दो युवक मौके से चले गए। तीसरा युवक फिर उससे घड़ी खरीदने की जिद करने लगा। युवक की बातों में आकर उसने अपने बैंक खाते से 50 हजार रूपये की रकम निकाली और युवक को देकर उससे घड़ी खरीद ली। घड़ी लेकर जब वह सुनार के पास पहुंचा तो उसे पता चला कि घड़ी सोने की नहीं है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कॉपरेटिव बैंकों में खराब प्रर्दशन करने वालों पर होगी कार्रवाई : जावलकर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119