रेलवे ट्रैक के किनारे जाते समय ट्रेन की चपेट में आए दंपति, मौके पर ही मौत
-बीआरओ में कार्यरत थे रामदत्त जोशी, छुट्टी में घर आए थे
खटीमा। गुरुवार तड़के लगभग 1 बजे रेलवे ट्रैक के किनारे चलते समय दंपति ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय भेज दिए।
जानकारी के अनुसार शिव कॉलोनी निवासी रामदत्त जोशी (56 वर्ष) पुत्र गोपाल दत्त जोशी अपनी पत्नी नन्दा देवी (54 वर्ष) के साथ रिश्तेदारों से मिलने मुंडेली गांव जा रहे थे। जब वे मंडी समिति के पीछे रेलवे ट्रैक से गुजर रहे थे, तभी पीलीभीत की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने स्टेशन मास्टर, आपातकालीन सेवा 108 तथा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हेतु उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण व रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।
परिजनों के अनुसार रामदत्त जोशी सीमा सड़क संगठन (BRO) में कार्यरत थे और कुछ दिनों की छुट्टी में घर आए थे। छुट्टी पूरी होने के बाद उन्हें जम्मू में ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। उनका पुत्र प्रकाश जोशी पूर्णागिरि में दुकान चलाता है। घटना के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। खटीमा में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

रेलवे स्टेशन भवन के बरामदे में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी
लोकसभा में उठा जल जीवन मिशन का मुद्दा, सांसद अजय भट्ट ने पूछा—उत्तराखंड को बजट कब?