काठगोदाम स्टेशन पर दंपती की लापरवाही, ट्रेन में छूटा पर्स लेकर चोर फरार

हल्द्वानी। जयपुर से रानीखेत एक्सप्रेस से काठगोदाम पहुंचे एक दंपती की थोड़ी सी लापरवाही उन्हें भारी पड़ गई। चाय पीने के लिए ट्रेन से नीचे उतरने पर सीट पर रखा उनका पर्स चोर उड़ा ले गया। पर्स में नकदी, जेवरात और जरूरी दस्तावेज थे। घटना की जानकारी पर जीआरपी थाना काठगोदाम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जयपुर के विवेक विहार, जगतपुरा निवासी सुनील शर्मा पुत्र कृष्णा चंद्र शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 11 अक्टूबर को अपनी पत्नी के साथ रानीखेत एक्सप्रेस से काठगोदाम आ रहे थे। स्टेशन पहुंचने पर दोनों कुछ देर के लिए चाय पीने के उद्देश्य से ट्रेन से नीचे उतर गए। इसी दौरान उनकी पत्नी का पर्स सीट पर ही रह गया। करीब दो मिनट बाद जब उन्हें पर्स याद आया और वे ट्रेन में लौटे तो वह गायब था।
पीड़ित ने बताया कि पर्स में एटीएम कार्ड, जन आधार कार्ड, घर की चाबी, बेटी का आधार कार्ड, सोने की चेन, कान के टॉप्स और करीब 20 हजार रुपये नकद रखे थे। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com