कोर्ट की सख्ती…फूड वैन की डोर-टू-डोर चेकिंग करेगा खाद्य विभाग

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कोर्ट की सख्ती के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग जिले भर में अभियान चलाकर फूड वैन का निरीक्षण करेगा। विभाग की टीम खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के साथ ही लाइसेंस भी चेक करेगी। खामियां मिलने पर नोटिस के साथ ही एडीएम कोर्ट में वाद दायर करने की भी कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट ने शहरों में सड़कों के किनारे खड़ी होने वाली फूड वैन की व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए थे। दरअसल, नैनीताल के साथ ही हल्द्वानी में भी सुबह से लेकर शाम तक नैनीताल रोड के साथ अन्य मार्गों पर बड़ी संख्या में फूड वैन खड़ी होती हैं। इनमें तमाम फास्ट फूड मिलते हैं, लोग भी भारी संख्या में इन पर खाद्य पदार्थ लेने पहुंचते हैं। लेकिन इनमें कई ऐसी फूड वैन हैं, जिनमें खाद्य सुरक्षा विभाग के मानकों को पूरा नहीं किया जा रहा है। कई ऐसे संचालक भी हैं, जिनके पास खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से जारी होने वाला लाइसेंस नहीं हैं। वहीं व्हीकल एक्ट का उल्लंघन भी है।

ऐसे में अब खाद्य सुरक्षा विभाग जिले में नगरों की सड़कों पर खड़ी होने वाली फूड वैन की चेकिंग करेगा। जिला अभिहीत अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया जिलेभर में फूड वैन में चेकिंग अभियान चलाकर मानकों और लाइसेंस को देखा जाएगा। मानक पूरे न होने पर संचालकों को नोटिस देने के साथ ही एडीएम कोर्ट में वाद दर्ज कराने की कार्रवाई होगी। दो दिनों में 12 फूड वैन का निरीक्षण किया गया है। जिसमें तीन को नोटिस दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिक किशोरियों का लापता होने का सिलसिला जारी, दो सगी बहनें लापता
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119