कोर्ट के आदेश पर भाजपा नेता सहित छः लोगों पर धोखाधडी का केस दर्ज

खबर शेयर करें

सहसपुर थाना अंतर्गत एक ग्रामीण ने एक भाजपा नेता पर जमीन के फर्जी व कूटरचित दस्तावेज बनाकर जमीन बेचने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर अभद्रता की व जान से मारने की धमकी दी है। कोर्ट के आदेश पर थाना सहसपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी व कूट रचित दस्तावेज तैयार करने, अभद्रता, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीण ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में तहरीर दी।

तहरीर में बताया कि आरोपी मोहम्मद उर्फ मोहम्मद हुसैन पुत्र उमरद्दीन निवासी डोभरी, भाजपा नेता सबल सहरावत पुत्र इंद्रमणी वर्मा, इंद्रमणी वर्मा पुत्र सुखवीर सिंह दोनों निवासी पहाडी गली विकासनगर, अदिति सहरावत पत्नी करण खन्नन निवासी एमजी रोलद वेल पार्क नाथपुर गुडगांव हरियाणा, साहिल पुत्र मोहम्मद हुसैन, बानो पत्नी मोहम्मद हुसैन दोनों निवासी डोभरी सहसपुर ने उसकी व उसके भाई की जमीन के फर्जी व कूटनीतिक तरीके से दस्तावेज तैयार कर उनकी जमीन क्रय विक्रय कर दिया है। बताया कि उक्त जमीन उनके कब्जे में थी। लेकिन आरोपी अब जमीन को अपने कब्जे में लेने के साथ ही उनके साथ मारपीट , गाली गलौज, जान से मारने की धमकी दी है यही नहीं आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ अभद्रता की है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि मामले की जांच एसआई सनोज कुमार को सौंपी गयी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  तुम दिन को कहो रात तो रात, वरना हवालात, यूपी सरकार की डिजिटल पॉलिसी पर प्रियंका गांधी का तंज
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119