बुधवार से कुमाऊं में ठप होगा टैक्सियों का संचालन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कुमाऊं में रोडवेज के बाद बुधवार से महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल से जुड़ी 40 हजार टैक्सियों के पहिए भी जाम रहेंगे। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों में आवाजाही करने वाले लोगों के सामने दोहरा संकट खड़ा हो जाएगा। हिट और रन कानून में किए गए बदलाव का पूरे देश में चालक विरोध कर रहे हैं। कानून के विरोध में कुमाऊं के टैक्सी चालकों ने भी हड़ताल का निर्णय लिया है। महासंघ का कहना है कि दुर्घटना होने की दशा में चालक को दस साल तक की सजा और 5 लाख रुपये तक अर्थदंड लगाए जाने का प्रावधान किया जाना सही नहीं है।

नए नियम लागू कर चालकों की रोजी-रोटी को संकट में डालने का काम किया जा रहा है। इसके विरोध में की जा रही हड़ताल में निजी टैक्सी चालकों ने भी शामिल होने का फैसला लिया है। महासंघ के मुख्य संरक्षक भारत भूषण ने बताया कि बुधवार से हड़ताल की पूर्व सूचना परिवहन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। वहीं काठगोदाम टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विक्रम सिंह अधिकारी ने कहा कि पूरे देश में चल रही चालकों की हड़ताल का टैक्सी चालक भी समर्थन कर रहे हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119