माँ महाकाली की सीन देखने उमड़ी भीड़ -लक्ष्मण शक्ति का मंचन देख भावुक हुए दर्शक

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट,संवाददाता।
श्री महाकाली दरबार रामलीला कमेटी एवं सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में चल रही रामलीला के 11वें दिवस में लक्ष्मण शक्ति, रावण कुंभकरण युद्ध, हनुमान द्वारा कालनेमि वध का मंचन हुआ। जिसे देखने के लिए देर रात्रि तक ठंड में दर्शक जमे रहे। लक्ष्मण शक्ति का मंचन देख दर्शकों की आंखे नम हो गई। गुरुवार रात मंचन की मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगोला रही। लीला में श्रीराम की आज्ञा पाकर लक्ष्मण, वीर हनुमान सहित वानर सेना के साथ युद्ध के लिए जाते हैं। वहां उनका सामना रावण के पुत्र मेघनाद से होता है। रणभूमि में लक्ष्मण और मेघनाद के बीच भयंकर युद्ध होता है। अंत में मेघनाद लक्ष्मण के ऊपर शक्ति बाण चला देता है, जिससे लक्ष्मण मूर्छित होकर जमीन पर गिर जाते हैं।

मूर्छित लक्ष्मण को देखकर भगवान श्रीराम व्याकुल हो जाते हैं। लीला में महाकाली दृश्य आकर्षण का केंद्र रहा।कुंभकर्ण के वध से पूर्व माँ महाकाली का सीन सुंदर सीन दिखाया गया ये सिर्फ गंगोलीहाट की रामलीला में ही दिखाई जाती है पूरे उत्तराखंड में । इसमें माँ महाकाली , भगवान शंकर जी को मेकअप मैंन त्रिभुवन बिष्ट हूबहू बनाते हैं । इस दौरान दर्शक माँ महाकाली की आरती करते हैं । और माँ महाकाली का प्रिय भजन ” काल विनाशनी काली जय जय, दुर्गति नाशनि दुर्गा जय जय” गाया गया । नवीन उप्रेती ने सुषेन वैद्य, पंकज जोशी ने कालनेमि, मन्नु उप्रेती ने कुंभकर्ण की भूमिका निभाई। यहां समिति अध्यक्ष हेमराज रावल, हरगोविंद रावल, किशन उप्रेती , कैलाश सिंह, सूबेदार शंकर सिंह रावल , सूबेदार मोहन सिंह रावल, उपाध्यक्ष विजय साह, कोषाध्यक्ष नरेंद्र रावल, सचिव गजेंद्र रावल, कमल रावल , भगवत रावल , सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सोडा खरीदने के झांसे में युवक ने दुकान से चुराए 1.75 लाख
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119