नैनीताल में सैलानियों की भीड़, रेंगते रहे पर्यटक वाहन

खबर शेयर करें


नैनीताल। नैनीताल में वीकेंड से पहले ही सैलानियों की भीड़ होने लगी है। शुक्रवार को सुबह से ही नैनीताल में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे। सड़कों पर सैलानियों के वाहनों से जाम लगा रहा। पर्यटक वाहनों की कतारें लगने पर वाहनों को रूसी बाईपास पर रोका गया। दूसरी ओर शहर में वीआईपी मूवमेंट के चलते भी लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जून के शुरुआत से ही देश के विभिन्न स्थानों से सैलानियों ने नैनीताल का रुख करना शुरू कर दिया। शुक्रवार को सुबह से ही नैनीताल आने वाले पर्यटकों की भीड़ रही।

इस दौरान दोपहर के बाद शहर के पार्किंग स्थल फुल होने लगे। जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से पर्यटक वाहनों को रूसी बाईपास में रोका। यहां भी लंबा जाम लग गया। पुलिस के अनुसार लगभग पांच सौ वाहन रूसी बाईपास पर रोके गए। इधर, शहर में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने पर मालरोड समेत अन्य दार्शनिक स्थलों पर खूब चहलपहल रही। सैलानियों ने विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाया। हालांकि जाम की स्थिति बनी रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ट्रांसजेंडर अधिनियम की नियमावली में संशोधन करे सरकार : हाईकोर्ट
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119