सीएससी संचालक शादी का झांसा देकर 12 साल से करता रहा युवती से दुष्कर्म -पत्नी समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज

एक युवती ने सीएससी संचालक पर शादी का झांसा देकर 12 साल से दुष्कर्म करने व कई बार गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सीएससी संचालक उसकी पत्नी समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
काशीपुर आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि वह सिलाई-बुनाई कर अपना खर्चा चलाती है। खड़कपुर देवीपुरा निवासी सीएससी संचालक विनोद पुत्र रामपाल ने नौकरी देने के बहाने व सीएससी सेंटर से कुछ फार्म भरवाकर रुपये दिलाने का लालच दिया। आरोप है कि वह 12 साल से शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच वह कई बार गर्भवती हुई तो आरोपी ने गर्भपात करवा दिया।
करीब चार साल पहले विनोद ने चुपचाप एक युवती कामिनी से शादी कर ली। उसके बाद भी वह कामिनी से छिपकर उसके साथ संबंध बनाता रहा। जब उसे पता चला कि कामिनी के दो वर्ष की पुत्री हो गई तो उसने विनोद से शादी न करने पर जान देने और सुसाइट नोट में पति को मौत का जिम्मेदार बताकर लिखकर जाने की बात कही। इस पर 24 मई 2025 को उसके साथ मारपीट की और घर से भाई विनीत पुत्र रामपाल, मां महेन्द्री, बहन रिंकी व पत्नी कामिनी को बुला लिया। आरोपियों ने विनोद के खिलाफ कार्रवाई करने पर जाने से मारने की धमकी दी।
घटना की तहरीर पुलिस को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com