22वीं उत्तराखंड राज्योत्सव के शुभ अवसर पर राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान में हुए लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
एस आर चंद्रा
भिकियासैण (अल्मोडा)। राजकीय महाविद्यालय भतरौजखान में राज्य स्थापना दिवस पर विद्यालय परिवार ने जोर शोर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया, इसका सफल आयोजन प्राचार्य प्रो0 सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभात फेरी के उद्घोष जय उत्तराखंड ,जय देवभूमि व राज्य आंदोलनकारी अमर रहे नारे से हुआ, जिसमे उत्तराखंड दिवस शपथ भी ली गई, इसके बाद शौर्य दीवार का उद्घाटन करते हुए उत्तराखंड के अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
डॉ0 केतकी तारा कुँमय्या द्वारा माननीय अतिथियों का स्वागत करते हुए उत्तराखंड गौरव सम्मान से अलंकृत होने वाले सभी विभूतियों को महाविद्यालय की ओर से बधाई दी गयी। प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव द्वारा उत्तराखंड की 22वी वर्षगांठ पर शुभकामनाएं दी, इसी क्रम में मुख्य शास्ता डॉ शैलेंद्र द्वारा पलायन को रोकने हेतु सभी युवाओं को प्रोत्साहित किया गया, और वास्तविक विकास तभी संभव होगा जब आत्मनिर्भरता का मार्ग सभी अपनाएगें। वही डॉ0 रविन्द्र द्वारा उत्तराखंड के विकास के साथ साथ भ्रष्टाचार एवम नशा जैसी उभरती नकारात्मकताओं पर प्रहार किया गया ।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए,तथा कई प्रतियोगिताऐं भी आयोजित की गयी, जिसमें उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दीपक चंद्र/ बी ए प्रथम सत्र प्रथम,
यशोदा / बी ए प्रथम सत्र द्वितीय,
अंजली/ बी ए प्रथम सत्र तृतीय स्थान पर रहे।
भाषण प्रतियोगिता उत्तराखंड में पलायन की रोकथाम हेतु सुझाव में
सुनीता/ बी ए प्रथम वर्ष प्रथम,
यशोदा/ बी ए प्रथम सत्र द्वितीय,
निबंध प्रतियोगिता में
सुनीता/ बी ए प्रथम वर्ष प्रथम,
यशोदा /बी ए प्रथम सत्र द्वितीय,
अंजली पंत /बी ए प्रथम सत्र तृतीय रहे। इस मौके पर प्रो0 सीमा श्रीवास्तव, डॉ शैलेंद्र सिंह, डॉ रविन्द्र, के सांथ ही समस्त प्राध्यापक, कार्यालय स्टाफ में शुभम गंगवार, भूपेंद्र नेगी ,रोहित, अरुण,दीवान बिष्ट,रोहित कॉलेज विद्यार्थियो में ,शिवांश, विशाल, किरन पांडे, बरखा, उमा, सुमित , दीपक चंद्र, दीपक जोशी, आनंद , कोमल मठपाल कोमल कठायत, अंजू,अंजली,कविता, किरन,सुनीता, पूनम, सरिता, प्रकाश,लक्ष्मी,रजनी के साथ ही स्थानीय जनता मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com