दिनभर विद्युत लाइन दुरुस्त करने के नाम पर कटौती, रात को लाइन में फॉल्ट – लोगों में गुस्सा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। दिनभर विद्युत लाइन को दुरुस्त करने है के लिए विद्युत कटौती की जा रही है वहीं, रात को लाइन में फॉल्ट की सूचना पर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 तक लाइन दुरुस्त करने के नाम पर विद्युत कटौती रही, लेकिन शाम को ही लाइन में फाल्ट आ जाता है, ऐसी लाइनों को दुरुस्त करने का नाम पर की जा रही कटौती का क्या फायदा? दिनभर कटौती के बावजूद भी लाइनों में फॉल्ट आना, अपने आप में एक अजीब सी बात है। फॉल्ट का सही करने लूपिंग आदि के नाम पर की जा रही कटौती, लोगों को धोखा देना जैसा लग रहा है। विद्युत कार्य के नाम पर की जा रही कटौती होने के बावजूद बिना आंधी तूफान या बारिश के लाइन में फॉल्ट आना दर्शाता है कि विद्युत विभाग फाल्ट के नाम पर लोगों को धोखा दे रहा है।

इस उमश भरी गर्मी में जहां लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों के लिए परेशान हैं, वही लोगों को समय पर पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, बल्कि लाइनों में काम करने के नाम पर लोगों के साथ खिलवाड़ है। उनका कहना है कि यदि यही स्थिति रही तो लोगों को विद्युत विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119