साइबर ठगों ने चंडीगढ़ पुलिस का अधिकारी बनकर महिला से उसके भतीजे को रेप में फंसाने के मामले में ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ठगे

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। साइबर ठगों ने लोगों से नये-नये तरीके से ठगी करने का तरीका निकाल लिया है। साइबर ठगों ने चंडीगढ़ पुलिस का अधिकारी बनकर एक महिला से उसके भतीजे को रेप में फंसाने के मामले में ब्लैकमेल कर महिला से लाखों की ठगी कर ली। जब जालसाजों के फोन आने और पैसों की मांग का सिलसिला नहीं रुका तो पीडि़ता को ठगे जाने का एहसास हुआ और पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार आरके टेंट हाउस तिराहा कालाढूंगी रोड निवासी किशन सिंह चिलवाल पुत्र स्व. लक्ष्मण सिंह चिलवाल ने साइबर पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि उनकी साली भगवती गढिय़ा पत्नी स्व. गोपाल सिंह निवासी गली नंबर 8 मुखानी अकेले रहती हैं और उनका बेटा दिल्ली में एडवोकेट है। बीती 20 से 22 फरवरी तक भगवती के मोबाइल नंबर पर लगातार कॉल आने लगे और फोन करने वाले जालसाज ठग ने खुद को चंडीगढ़ पुलिस का अधिकारी बताते हुए कहा कि कलकत्ता में जॉब करने वाला आपका भतीजा सुमु एक लड़की से रेप के केस में गिरफ्तार किया गया है।

जालसाज ने लड़के से फोन पर बात भी कराई तो उक्त युवक भगवती को बुआ कहकर रोने लगा और बचाने को कहा। जालसाज ने पहले सुमु को छोडऩे के नाम पर 25 हजार, फिर मीडिया में मामला खुलने के नाम पर 75 हजार, फिर जिस लड़की ने रेप हुआ, उसकी मौत की बात कहकर और दो लाख रुपये ले लिए। बताया जा रहा कि बीती 22 फरवरी को फिर फोन कर सुमु को चंडीगढ़ से कलकत्ता भेजने के लिए 50 हजार रुपए और ले लिए। जब इसके बाद भी फोन आने और पैसे मांगने का सिलसिला नहीं रुका तो शक हुआ। अब तक महिला जालसाजों को करीब पांच लाख रुपये दे चुकी थी। इस मामले में रुद्रपुर साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग, ग्रामीणों का तहसील में प्रदर्शन-स्थानीय विधायक ने नहीं उठाया फोन
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119