इंटरनेट बैंकिंग लॉग-इन के नाम पर डॉक्टर दंपति से 6.94 लाख की साइबर ठगी
देहरादून। इंटरनेट बैंकिंग में लॉग-इन बनाने में मदद के नाम पर साइबर ठगों ने डॉक्टर दंपति से 6.94 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर दंपति को झांसे में लिया और उनके बैंक खातों से बड़ी रकम ट्रांसफर कर ली। शिकायत के बाद राजपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसओ क्लेमनटाउन मोहन सिंह ने बताया कि डॉ. रमन कपूर निवासी पोस्ट ऑफिस रोड की तहरीर पर साइबर ठगी का केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में डॉ. कपूर ने बताया कि चार दिसंबर को उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का अधिकारी बताते हुए इंटरनेट बैंकिंग लॉग-इन बनाने में मदद की बात कही।
डॉ. कपूर के अनुसार, कॉल करने वाला व्यक्ति उनसे कुछ निजी जानकारी लेने की कोशिश कर रहा था, जिस पर उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत फोन काट दिया। इसके बाद साइबर ठग ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर कई संदेश भेजे, साथ ही कुछ एपीके फाइलें भी साझा कीं, जिन्हें उन्होंने नजरअंदाज कर दिया।
कुछ समय बाद डॉ. रमन कपूर के मोबाइल फोन पर लगातार ओटीपी आने लगे। स्थिति भांपते हुए उन्होंने तुरंत बैंक से संपर्क कर अपना खाता फ्रीज कराने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनके और उनकी पत्नी नीलम कपूर के बैंक खातों से कुल 6.94 लाख रुपये ट्रांसफर किए जा चुके थे।
एसओ मोहन सिंह ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और साइबर ठगों की पहचान व धनराशि की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, मैसेज या एपीके फाइल से सावधान रहें और बैंक से जुड़ी कोई भी गोपनीय जानकारी साझा न करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

कालाढूंगी–रामनगर मार्ग पर सवारी बस पलटी, कई यात्री घायल