शिक्षक सहित कई रिटायर्ड कर्मचारियों की जमापूंजी पर साइबर ठगों का डाका -आठ माह में 10.41 करोड़ रुपये गायब

खबर शेयर करें

कुमाऊं में साइबर ठगों ने रिटायर्ड कर्मचारियों की जिंदगी भर की कमाई पर डाका डाल दिया है। यूपी के सेवानिवृत्त शिक्षक सहित अनेक बुजुर्ग ठगों के जाल में फंसकर लाखों गंवा बैठे। पिछले आठ महीनों में ठगों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बैंक खातों से 10.41 करोड़ रुपये उड़ा लिए। साइबर थाना कुमाऊं में 20 लाख से अधिक की ठगी वाले 24 मामले दर्ज किए गए हैं।

साइबर अपराधियों ने फर्जी कॉल, डिजिटल अरेस्ट, ईमेल और लिंक के माध्यम से बुजुर्गों को झांसा दिया। ठग खुद को सरकारी अफसर या बैंक प्रतिनिधि बताकर रिटायर्ड लोगों की जमापूंजी हड़प रहे हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा: स्कूटी सवार दंपति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत

डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़े

हाल के महीनों में बुजुर्गों को डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं। ठग लोगों को कॉल कर कहते हैं कि उनके नाम से विदेश में ड्रग्स भेजी गई है और मुंबई क्राइम ब्रांच में केस दर्ज है। डर के मारे लोग ठगों के कहे अनुसार पैसे ट्रांसफर कर देते हैं। जबकि पुलिस के अनुसार डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई प्रक्रिया असल में होती ही नहीं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पूर्व महिला डॉक्टर सहित पांच पर दहेज हत्या का मुकदमा

साइबर ठगी से बचने के उपाय

किसी अंजान कॉल या मैसेज पर विश्वास न करें।

गूगल पर अधूरी जानकारी डालकर किसी वेबसाइट का उपयोग न करें।

यदि कोई कहे कि आपके नाम से ड्रग्स पकड़ी गई है, तो समझें कॉल फर्जी है।

डिजिटल अरेस्ट पुलिस कभी नहीं करती, इसलिए ऐसे कॉल से डरें नहीं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बनबसा में दर्दनाक सड़क हादसा: टायर फटने से मैजिक पलटी, 15 लोग घायल -दो की हालत गंभीर

कहां करें शिकायत

साइबर अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करें या राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।


पुलिस की कार्रवाई

साइबर पुलिस ने अब तक 17 ठगों को गिरफ्तार किया है और 13 संदिग्धों को नोटिस भेजे हैं। ठग अक्सर फर्जी बैंक खातों या अन्य लोगों के नाम पर खुले खातों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे जांच चुनौतीपूर्ण बनी रहती है।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119