साइबर ठगों ने पुलिस कर्मी की पत्नी से ही ठग लिए 99 हजार रुपए

खबर शेयर करें

काशीपुर।  साइबर ठगों ने एक पुलिसकर्मी की पत्नी के खाते से 99 हजार रुपये उड़ा लिए। मौ.कवि नगर, निवासी उर्मिला पत्नी अवधेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 7 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपके पति जो पुलिस में है उनसे हमारी बात हो गयी है।

आपके खाते में आरडी के 25 हजार रुपये भेजे गये हैं, चेक कर लो। जब उन्होंने चेक करने के लिए मैसेज खोला तो फोन करने वाले ने उनसे कहा कि आपके मोबाइल पर चार नंबर आये होंगे, आप मुझे बता दीजिए, मैं आपका पैसा कंर्फम कर देता हूं। उन्होंने नंबर बता दिया जिसके बाद उनके खाते से पैसे कटने शुरू हो गये। उर्मिला ने बताया कि जब तक वह फोन काटती तब तक उनके खाते से 99,002 रुपये निकल चुके थे। उन्होंने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई भूपाल राम को सौंपी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कल से दर्शनार्थियों के लिए खुलेगी पाताल भुवनेश्वर की गुफा, भक्त कर सकेंगे दर्शन
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119