महिला कांस्टेबल के पति से साइबर ठगों ने उड़ाए 2.95 लाख रुपये
-शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ठगी, पुलिस ने शुरू की जांच
रुद्रपुर। साइबर ठगों ने महिला कांस्टेबल के पति को ऑनलाइन शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 2 लाख 95 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भुवन चंद्र आर्य, पुत्र नंद किशोर, निवासी कोतवाली किच्छा परिसर, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 सितंबर को उनके टेलीग्राम ऐप पर रितिका चोपड़ा नाम की एक महिला ने संपर्क किया। उसने खुद को एक कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए प्रेरित किया।
भुवन ने उस पर भरोसा करते हुए पहले 10 हजार रुपये जमा किए, जिसके बाद खाते में 850 रुपये का लाभ दिखाया गया। लाभ देखकर विश्वास बढ़ा और उन्होंने आठ बार में कुल 2.95 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा करा दिए।
जब भुवन ने वेबसाइट पर प्रदर्शित 24 लाख 35 हजार 605 रुपये निकालने का प्रयास किया, तो कंपनी की ओर से 30 प्रतिशत टैक्स जमा करने का दबाव बनाया गया। टैक्स न भरने पर खाता बंद करने और कानूनी कार्रवाई की धमकी दी गई। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने भुवन की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
वन दरोगा का शव विभागीय आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला
मेडिकल स्टोर्स पर औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप