धानाचूली में संदिग्ध हालत में मिला शव, शिनाख्त नहीं
हल्द्वानी। धारी ब्लॉक के धानाचूली के जंगल में शुक्रवार को महिलाओं को एक अज्ञात शव संदिग्ध हालात में पड़ा हुआ दिखाई दिया। मवेशियों के लिए घास लेने गई महिलाओं ने शव को जंगल में पड़ा हुआ देखा। ग्रामीणों ने थाना मुक्तेश्वर में पुलिस को शव पड़ा होने की सूचना दी। शव मुख्य सड़क से 200 मीटर नीचे घने जंगल में मिला है। सूचना मिलने पर सीओ भवाली सुमित पांडे और मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष कमित जोशी पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और स्थानीय लोगों से शिनाख्त के लिए पूछताछ शुरू की। शव की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है।
फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पहुंचकर जांच की है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं। इसे लेकर लोगों ने हत्या कर शव फेंकने का आशंका जताई है। सीओ पांडे ने बताया कि पुलिस शव की शिनाख्त के लिए स्थानीय लोगों और ग्राम प्रधानों से जानकारी कर रही है। साथ ही आसपास के थाने में दर्ज गुमशुदगी को लेकर भी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की है। उन्होंने कहा कि मृतक के सिर पर जो चोट के निशान दिख रहे हैं, उससे अंदेशा है कि युवक संभावत: सड़क से नीचे गिरा हो। हालांकि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। शव की शिनाख्त के लिए टीम लगी है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का भी पता चल पाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com