रोडवेज स्टेशन के खंडहर में मिला नवजात शिशु का शव, क्षेत्र में सनसनी
हल्द्वानी। रोडवेज स्टेशन परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब कूड़ा बीनने के लिए खंडहर में गई एक लड़की चीखते हुए बाहर भागी। मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि लाल कपड़े में लिपटा एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ था। सूचना पर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।
घटना शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है। कूड़ा बीनने वाली लड़की ने जैसे ही कपड़े में लिपटा नवजात देखा, उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। पुलिस ने नवजात को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी ने लोकलाज के डर से नवजात को जन्म देने के बाद खंडहर में फेंक दिया होगा। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी का पता लगाया जा सके। फॉरेंसिक टीम ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
शादी के 12 दिन बाद संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत
वनाग्नि रोकथाम को लेकर तैयारी तेज, जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश