पेड़ से लटका मिला, पूर्व ग्राम प्रधान पति का शव – पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें

रुड़की। सहीपुर गांव में गुरुवार रात एक 40 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उसका शव शुक्रवार सुबह घर से थोड़ी दूरी पर खेत में खड़े एक पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची खानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, सहीपुर निवासी 40 वर्षीय राजेश की पत्नी पूर्व में ग्राम प्रधान रह चुकी हैं। बताया गया कि गुरुवार रात राजेश घर पर सोया था, लेकिन सुबह जब परिजन जागे तो वह कमरे में नहीं मिला। परिवारजन उसकी तलाश में निकले तो कुछ ही दूरी पर खेत में पेड़ से लटका उसका शव दिखाई दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अल्मोड़ा में वन-वे तोड़कर घुसी कार ने बच्चे को मारी टक्कर, मौके पर तनाव

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों से पूछताछ की। एसएसओ खानपुर धर्मेंद्र राठी ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सिडकुल फैक्ट्री में श्रमिक का शव मिला, परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए

मामले में पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119