बरेली रोड हाईवे पर मिला अज्ञात युवक का शव -पुलिस शिनाख्त में जुटी
हल्द्वानी। बरेली रोड हाईवे पर गुरुवार तड़के एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में दिख रहे युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर उसकी पहचान की कोशिश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 4 बजे कुछ राहगीरों ने एक युवक को सड़क किनारे गिरा हुआ देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस व एंबुलेंस सेवा को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है और उसके पहनावे से ऐसा प्रतीत होता है कि वह किसी संभ्रांत परिवार से संबंधित हो सकता है। मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पाई है, इसलिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

गूलरभोज में करंट की चपेट में आकर युवक की मौत -परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़