काम से घर लौट रहे श्रमिक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
हल्द्वानी। काम से घर लौट रहे श्रमिक ट्रेन की चपेट में आ गया जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा कि श्रमिक को कम सुनाई देता जिस कारण उसने ट्रेन की आवाज नहीं सुनी और उसकी चपेट में आ गया।
जानकारी के अनुसार मदारपुरा शरीफनगर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी विपिन रामनगर के पीरूमदारा में मां क्रांति देवी, भाई मिथुन, पत्नी नीतू और दो बच्चों के साथ रहता था। वह दिहाड़ी मजदूर का काम करता था। मृतक के चचेरे भाई विक्की ने बताया कि विपिन बुधवार को काम से नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू हुई। पीरूमदारा में रेलवे पटरी पर वह घायल मिला। उसे काशीपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। जहां देर रात विपिन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com