देवाल कैल नदी में 4 छात्रों की डूबने से मौत
रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
थराली चमोली। देवाल बाजार से लगे कलसिरी गांव के नीचे कैल नदी में 15 से 17 आयु वर्ग के 4 बच्चों की डूब जाने से दर्दनांक मौत हो गई हैं। समाचार लिखे जाने तक 4 के शव नदी में भी पानी के अंदर हैं।इस घटना से पूरे विकासखंड में शोक छा गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चारों बच्चे दोपहर बाद अचानक लापता हो गए थे। परिजनों द्वारा पूरी रात खोजबीन के बावजूद भी लापता बच्चों का कोई भी पता नहीं चल पा रहा था। आज सुबह जानकारी मिली की हॉट कल्याणी-सवाल मोटर सड़क के किनारे बसे कल कलसिरी गांव के नीचे कैल नदी में बच्चों के शव नदी के अंदर पड़े हुए हैं। जानकारी मिलते ही लापता बच्चों के परिजनों के साथ ही सैकड़ों लोगों घटनास्थल पर पहुंच गया। चारों नाबालिग बच्चों के शव कैल नदी में पानी के अंदर पड़े हुए हैं।
जानकारी के अनुसार इनमें धरागांव के प्रियांशु पुत्र रघुवीर बिष्ट, ओडर गांव के गौरव सिंह पुत्र भरत सिंह,सोड़िग सरकोट के अंशुल पुत्र स्वर्गीय हरेंद्र सिंह बिष्ट, एवं इच्छोली के अनिल मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा सम्मिलित है। समाचार लिखे जाने तक शव को पानी से बाहर निकाले जा सके हैं। पुलिस एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ का इंतजार किया जा रहा है। घरों बच्चे राजकीय इंटर कालेज देवाल में कक्षा 9 से 11 तक अध्ययनरत हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com