ट्रेन की चपेट में आने से पूर्व सैनिक की मौत
खटीमा। टहल कर घर लौट रहे सेना से रिटायर सूबेदार की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। सोमवार देर शाम पचौरिया (चकरपुर) निवासी 82 वर्षीय राम दत्त फुलेरा पुत्र स्वर्गीय लोकमणी फुलेरा पचौरिया के पास रेलवे ट्रैक के पास टहल रहे थे, इसी बीच रेलवे क्रासिंग को पार कर घर जाने लगे। इसी दौरान टनकपुर से खटीमा की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन व ग्रामीण घायल वृद्ध को उप जिला चिकित्सालय लेकर आए, जहां चिकित्सों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ट्रेन चालक ने घटना की सूचना खटीमा रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना चकरपुर पुलिस चौकी को दी। सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन परिजन घायल को अस्पताल ले जा चुके थे। अस्पताल पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी गोविन्दी देवी, पुत्र पुष्कर दत्त फुलेरा, पुत्री किरन को रोता बिलखता छोड़ गये। मंगलवार को एएसआई नाथ सिंह ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक राम दत्त फुलेरा बंगाल इंजीनियर से सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com