गूलरभोज में करंट की चपेट में आकर युवक की मौत -परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
रुद्रपुर। गूलरभोज क्षेत्र के कोपा छिद्दा गांव में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 32 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। नदी में टूटा बिजली का तार गिरने से पानी में करंट उतर आया था, जिसकी चपेट में आने से युवक की मौके पर ही जान चली गई।
पुलिस के मुताबिक, तुलसी सिंह पुत्र तुला सिंह बुधवार शाम खेत की मेड़ साफ कर रहा था। खेत से सटी नदी में बिजली का तार टूटकर गिर गया था, जिसकी जानकारी उसे नहीं थी। जैसे ही वह किनारे पहुंचा, अचानक करंट की चपेट में आकर गिर पड़ा। उसकी पत्नी ज्योति पास ही बाहर खड़ी थी। पति को तड़पते देख उसने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण दौड़ पड़े।
ग्रामीणों ने सूखी लकड़ी की मदद से नदी में गिरे तार को हटाया और उसे बाहर निकाला। तुरंत सीएचसी गदरपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गूलरभोज चौकी इंचार्ज दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक अपने पीछे पत्नी, 6 वर्षीय बेटी खुशी और 4 वर्षीय बेटे ऋषभ को छोड़ गया।
ग्राम प्रधान मौसमी देवी ने बताया कि परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है और मृतक घर में अकेला कमाने वाला था। उन्होंने प्रशासन से परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

बरेली रोड हाईवे पर मिला अज्ञात युवक का शव -पुलिस शिनाख्त में जुटी